Stock Market: शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 361 अंकों की तेजी के साथ 60927 और Nifty 18132 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। आज शुरुआती कारोबार में बाजार ऊपर खुला। मेटल सेक्टर में शानदार तेजी रही। टाटा स्टील में 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। मार्केट में निचले स्तरों पर खरीदारी का रुख नजर आ रहा है। सेंसेक्स (Senxex) 361 अंक की तेजी के साथ 60927 और निफ्टी (Nifty Index) 117 अंक की बढ़त के साथ 18132 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए को 5 पैसे की कमजोर शुरुआत मिली और यह 82.72 के स्तर पर ओपन हुआ।

टॉप गेनर, लूजर और सेक्टर के हाल
आज मेटल्स में 4.23 फीसदी की तेजी रही। PSU बैंक में 1.29 फीसदी, रियल्टी में 1.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के टॉप-30 में 25 शेयर तेजी के साथ और पांच गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा स्टील में 6 फीसदी की शानदार तेजी रही। टाटा मोटर्स में 2.7 फीसदी का उछाल आया। वहीं, एशियन पेंट्रस, विप्रो और LT में तेजी रही। टाटा स्टील और पावरग्रिड जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे। Read More: FINOPB का शेयर एक दिन में 38.60 रु. चढ़ा, जानिए क्या रहेगा टागरेट प्राइस
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…