Stock Market: शुरुआती सत्र में गिरावट के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार में रिकवरी। HDFC Bank, SBI, अदाणी इंटरप्राइजेस, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में बंपर तेजी।
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार में 5वें दिन सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। आज हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 90 अंकों की गिरावट के साथ 59755 पर खुला। वहीं, निफ्टी हरे निशान में 24 प्वाइंट की तेजी के साथ 17830 पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 41716 पर और मिडकैप 100 फ्लैट 30165 पर खुला। मार्केट में निचले स्तरों पर खरीदारी का रुख नजर आ रहा है। सेंसेक्स (Senxex) 60 हजार और निफ्टी (Nifty Index) 18 हजार के पार ट्रेड कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपए को 11 पैसे की मजबूत शुरुआत मिली और यह 82.77 के स्तर पर ओपन हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
टाटा मोटर्स, HDFC Bank, स्टेट बैंक, LT और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में तेजी रही। सिर्फ भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया में गिरावट देखी जा रही है। ऑटो, बैंक, रियल्टी, मेटल और PSU बैंकिंग इंडेक्स में बंपर तेजी का रुख है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाओ जोन्स 176 अंकों की तेजी के साथ 33203 के स्तर पर, नैस्डैक 0.21 फीसदी और S&P 500 0.59 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ था। Read More: FINOPB का शेयर एक दिन में 38.60 रु. चढ़ा, जानिए क्या रहेगा टागरेट प्राइस
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…