Stock to Buy: शेयर बाजार (share Market) एक ऐसी जगह है,जो निवेशकों की दमदार कमाई करा सकती है। शेयर बाजार (share Market) में पैसा लगाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स होने जरूरी है, जो दमदार रिटर्न दिला सके। इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं । एक्सपर्ट ने मार्केट में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है। अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और दमदार मुनाफा कमाने चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय पर इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं।

Expert ने चुना ये शेयर

मार्केट एक्सपर्ट की राय में Pearl Global शेयर में पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में पैसा लगाने से निवेशकों को मुनाफा हो सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर गारमेंट्स का बहुत बड़ा मैन्यूफैक्चर्र और एक्सपोर्टर भी है. मार्केट एक्सपर्ट मुताबिक,इस कंपनी के शेयर के फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रॉन्ग है. ये शेयर 14 के PE मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का मार्केट कैप 900 करोड़ रुपए के आसपास है. पिछले 3 साल की सेल की CAGR 15 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड सवा परसेंट है. Read More: Crypto-Currency Exchange WazirX के डायरेक्टर पर ईडी का शिकंजा, 64.67 करोड़ रुपए की बैंक संपत्ति जब्त

Pearl Global – Buy
CMP – 437
Target – 470/490
मार्च 2021 में कंपनी ने 15 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी ने पिछले तीन तिमाहियों में शानदार प्रदर्शन किया है और आने वाले तिमाहियों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Leave a Reply