आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज BSE का सेंसेक्स करीब 235.58 अंक की तेजी के साथ 58232.26 अंक के स्तर पर खुला। वहीं NSE में निफ्टी 81.00 अंक की तेजी के साथ 17403.20 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,492 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,027 शेयर तेजी के साथ और 376 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 89 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 65 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 2 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 160 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 98 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

NIFTY के टॉप गेनर 

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 510.15 रुपये के स्तर पर खुला।

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 56 रुपये की तेजी के साथ 2,842.70 रुपये के स्तर पर खुला।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 538.20 रुपये के स्तर पर खुला।

आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 123.60 रुपये के स्तर पर खुला।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 38 रुपये की तेजी के साथ 2,525.70 रुपये के स्तर पर खुला।

NIFTY के टॉप लूजर

ब्रिटानिया का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 3,456.05 रुपये के स्तर पर खुला।

सन फार्मा का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 868.40 रुपये के स्तर पर खुला।

Leave a Reply