नौकरी के अलावा हर कोई चाहता है की कहीं और से कमाई आता रहे। आज के समय में हर कोई म्यूचुअल फंड (mutual funds) में पैसा लगाता है। बड़ी तादाद में लोग इन दिनों म्यूचुअल फंड में एंट्री कर रहे हैं। अगर आप भी म्यूचुअल फंड(mutual funds) में निवेश करने की सोच रहे हैं लेकिन किस म्यूचुअल फंड का चुनाव किया जाए यह आपको समझ में नहीं आ रहा है तो हम आपकी इसमें मदद करेंगे।

कुछ पैमानों को जानना है जरुरी सबसे बड़ा सवाल यह है कि अच्छे रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंडों का चयन कैसे करें? कम जोखिम में अच्छा रिटर्न देने वाला फंड कौन सा होगा आदि। आज हम बात करें बाजार की मौजूदा गिरावट में भी म्यूचुअल फंडों(mutual funds) ने इन माइक्रोकैप शेयरों में खरीदारी की है, चलिए जानते है क्या इनमें से कोई है आपके पास है जिसके जरिए आपने अच्छी कमाई की है। Read More. Cryptocurrency क्या होती है, कितना सुरक्षित है इसमें पैसा लगाना
इन शेयरों ने मजबूती दिखी
21 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए बाजार की गिरावट के इस दौर में अब तक माइक्रोकैप शेयरों ने मजबूती दिखाई है और इनमें छोटे-मझोले और दिग्गज शेयरों की तुलना में कम गिरावट देखने को मिली है। पिछले चार महीनों के दौरान निफ्टी 50 टीआरआई, निफ्टी मिड कैप 150 – टीआरआई और निफ्टी स्मॉल कैप 250 – टीआरआई में क्रमश: 5.9 फीसदी, 9.5 फीसदी और 5.5 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन इसी अवधि में निफ्टी माइक्रोकैप 250 – टीआरआई में सिर्फ 5.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मजबूत फंडामेंटल्स और आउटलुक वाले क्वालिटी माइक्रोकैप शेयर इस कमजोरी वाले दौर में मजबूती दिखाने में कामयाब रहे हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ मजबूत फंडामेंटल्स वाले मैक्रोकैप स्टॉक्स की सूची दे रहे हैं जिनको पिछले 3 महीनों में म्यूचुअल फंडों(mutual funds) ने अपने स्कीम में शामिल किया है। ये आंकड़े 31 जनवरी 2022 तक के है जो एसीईएमएफ पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। चलिए इन स्टॉक्स के बारे में एक-एक करके आपको बताते है।
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…