शेयर बाजार ( Share Market ) में थोड़ा सी तेजी क्या आई शेयरों ने पैसा बरसाना शुरू कर दिया है। अगर बीते एक माह में देखा जाए तो ढेर सारे शेयर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने पैसा ट्रिपल से लेकर डबल तक कर दिया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इतना अच्छा रिटर्न देने वाले ये शेयर कौन से हैं, तो यहां पर सभी शेयरों के बारे में जान सकते हैं।
पैसा डबल और ट्रिपल तक करने वाले Share
1.लीडिंग लीजिंग फिनांस का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 51.60 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 164.00 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 217.83 फीसदी का रिटर्न दिया है।
2. ग्रेडिएंट इंफोटेनमेंट का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 1.73 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 5.11 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 195.38 फीसदी का रिटर्न दिया है।
3. सैलानी टूर्स एंड ट्रैवल का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 16.27 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 45.45 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 179.35 फीसदी का रिटर्न दिया है।
4. पी एम टेलीलिंक्स लिमिटेड का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 4.92 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 12.88 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 161.79 फीसदी का रिटर्न दिया है। Read More: Stock to Buy: तगड़ी कमाई करा सकता है ये Share, मिल सकता है हाई रिटर्न
पैसा डबल से ज्यादा करने वाले 5 और शेयर
1. साधना ब्राडकास्ट का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 10.45 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 27.35 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 161.72 फीसदी का रिटर्न दिया है।
2. एबीसी गैस इंटरनेशनल का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 23.45 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 61.35 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 161.62 फीसदी का रिटर्न दिया है।
3. हरिया अपैरल का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 3.27 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 8.50 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 159.94 फीसदी का रिटर्न दिया है।
4. रीजेंसी सिरेमिक्स का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 4.90 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 12.65 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 158.16 फीसदी का रिटर्न दिया है।
5. श्री गंग इंडस्ट्रीज का शेयर आज से करीब 1 माह पहले 46.35 रुपये के स्तर पर था। वहीं यह इस वक्त 110.80 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस शेयर ने 1 माह में ही 139.05 फीसदी का रिटर्न दिया है।