Stock News: फिनो पेयमेंट्स बैंक के शेयर में बुधवार को चौंकाने वाला उछाल देखने को मिला। पहली बार लिस्टिंग के बाद फिनो पेयमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का शेयर एक दिन में 20% चढ़ा और इसमें अपर सर्किट लग गया। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही फिनो पेयमेंट्स बैंक ने 38.60 रुपए के उछाल के साथ 231.60 रुपए का स्तर छू लिया।

फाइनेंशियल सेक्टर का यह शेयर अपने हाई काफी नीचे ट्रेड कर रहा है। इसका ऑल टाइम हाई 492 रुपए और ऑल टाइम लो 180 रुपए है। यह उन न्यू एज बैंकों में शामिल है, जो 3 से 4 तिमाहियों में मुनाफे में चल रही है। सितंबर तिमाही में भी FINOPB का अच्छा प्रदर्शन रहा है। कंपनी का प्रॉफिट 7 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़ रु. रहा। कुछ दिन पहले विशेषज्ञों ने न्यू एज बैंकिंग सेक्टर के इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी थी। Read More: Crypto-Currency Exchange WazirX के डायरेक्टर पर ईडी का शिकंजा, 64.67 करोड़ रुपए की बैंक संपत्ति जब्त
SFB बनने की तैयारी
फिनो पेयमेंट्स बैंक भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा देने वाला तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। माइक्रो AMT नेटवर्क के लिहाज से यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। फिनो पेमेंट्स लघु वित्त बैंक यानी (SFB) बनने की तैयारी में है। बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ ऋषि गुप्ता के मुताबिक, इसके लिए आंतरिक स्तर पर चर्चा जारी है। गुप्ता ने कहा कि बैंक उचित समय पर स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से संपर्क करेगा।
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…