Stock Movement: वैश्विक मंदी की आशंका के मद्देनजर नीचे जा रहा भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में अब कुछ तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जुलाई की शुरुआत से ही Nifty कुछ राहत की सांस लेते दिख रहा है। हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बनाने के साथ निफ्टी में शॉर्ट टर्म टाइम फ्रेम पर तेजी आ सकती है।

फिलहाल निफ्टी के नीचे की तरफ 15,400 प्वाइंट पर सपोर्ट प्राइज नजर आ रहा है, जबकि ऊपर की तरफ 16,200 पर रजिस्टेंस का अनुमान है। माना जा रहा है कि अगर निफ्टी के लिए 15,400 का सप्रोर्ट बना रहता है तो इसमें तेजी आने की भरपूर गुंजाइश है।

20 दिन के मूविंग एवरेज में Nifty ऊपर
दूसरी ओर अगर ऊपर जाने पर यह 16,200 का रजिस्टेंस लेवल क्रॉस करता है तो निफ्टी में 16,500 से 16,800 तक का लेवल भी देखने को मिल सकता है। पिछले कुछ दिनों से निफ्टी पैरलल अपट्रेंड में कारोबार कर रहा है। अगर इसके 20 दिन के मूविंग एवरेज की बात करें तो Nifty ऊपर ही कारोबार कर रहा है, जो इसके लिए मजबूत संकेत दे रहा है। ALSO READ: इन 10 शेयर ने महीनेभर में इन्वेस्टर्स का पैसा कर दिया डबल

इसके अलावा आप शॉर्ट टर्म में पैसा कमाई की सोच रहे हैं तो SBI और Angelone के शेयर में फिलहाल खरीदारी कर सकते हैं। यह स्टॉक आपको आने वाले एक-दो हफ्ते में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Leave a Reply