– निफ्टी ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी और बैंक, मेटल, पॉवर सेक्टर के शेयरों में गिरवट रही
Stock Market Live Updates: मध्य-पूर्व में जारी इजरायल-हमास जंग के बीच भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) 247 अंक टूटकर 65629 पर, निफ्टी (Nifty) 46.40 प्वाइंट नीचे 19624 पर क्लोज हुआ। इसी प्रकार बैंक निफ्टी (BankNifty) 43754.50 पर, फिन निफ्टी (FinNifty) 19610 पर और मिडकैप निफ्टी (Midcp Nifty) 9065.50 के स्तर पर लाल निशाल में बंद हुआ। अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करें…
सेक्टर्स में देखा जाए तो बैंक, मेटल, पॉवर, रियलिटी, ऑयल एंड गैस और फॉर्मा में 0.3 से 0.9 फीसदी की फिसलन दिखाई दी। जबकि ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब-करीब फ्लैट बंद हुए। Read More: Stock Market में Investment करने पर मिल सकते है ये लाभ
Top 5 Gainer:
निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स में बजाज ऑटो (6.72%), एलटी माइंडट्री लिमिटेड (5.87%), नेस्ले इंडिया (3.74%), हीरो मोटोकॉर्प्स (3.57%) और अल्ट्राटेक सीमेंट (2.9%) शामिल रहे।
Top 5 Loser:
निफ्टी के टॉप 5 लूजर्स में विप्रो (2.98%), टेक महिंद्रा (1.26%), यूपीएल लिमिटेड (1.13%), हिंडाल्को (1.05%), भारती एयरटेल (1.04%) शामिल हैं।
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करें…