Sensex और Nifty में सोमवार को 2.5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ रुपये सिर्फ एक दिन में डूबे।

Stock Market News: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में भारी गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE का Sensex आज 1,456.74 अंक यानी 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 52,846.70 अंक पर बंद हुआ। इतना ही नहीं कारोबार के दौरान यह 1,776.36 अंक तक नीचे चला गया। Sensex और Nifty में सोमवार को 2.5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ रुपये सिर्फ एक दिन में डूबे।

Open Demat account

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 427.40 अंक यानी 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ 15,774.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, इन्फोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भारी गिरावट रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 3,973.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं। Read More: Share Market में Investment करने पर मिल सकते है ये लाभ

एशियाई शेयर बाजार में भारी उथलपुथल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी भारी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 120.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी आंकड़ों से सहमा बाजार
उधर, एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले कमजोर वैश्विक रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। बाजार को आज जारी होने वाले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (Inflation) के आंकड़े आने बाकी हैं। अमेरिका में मुद्रास्फीति के बढ़ने से वहां नीतिगत दर में तेज वृद्धि की संभावना है। इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों पर असर पड़ा।’’

अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करें…

Leave a Reply