• छोटे स्टॉक्स में ज्यादा बिकवाली हुई, सेक्टर्स में सरकारी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे

Stock Market Movements: शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 105 अंक की गिरावट के साथ 57,892 के स्तर पर और निफ्टी (Nifty) 17 अंक की गिरावट के साथ 17,304 के स्तर पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एचडीएफसी (HDFC) जैसी दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली। यह दोनों शेयर एक-एक फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए।

Open Free Demat Account

एनर्जी सेक्टर में बढ़त रही

इंडेक्स आज सीमित गिरावट के साथ बंद हुए। छोटे स्टॉक्स में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। वहीं सेक्टर्स में सरकारी बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी ओर, एनर्जी सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है। इससे पहले बुधवार के कारोबार में भी सुस्ती देखने को मिली थी। Read More: स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले जानें आखिर क्या है डीमेट अकाउंट

कैसा रहा आज का कारोबार
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और प्रमुख इंडेक्स एक सीमित दायरे के बीच ही रहे। कारोबार के अंत में बिकवाली बढ़ने के साथ इंडेक्स लाल निशान में पहुंच कर बंद हुए। आज एचडीएफसी 1.71 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। पूरे बाजार में आज गिरने वाले शेयरों की हिस्सेदारी ज्यादा रही।

BSE के 2069 स्टॉक लाल निशान में बंद

BSE पर कारोबार कर रहे कुल 3473 स्टॉक्स में से 2069 लाल निशान में बंद हुए। हालांकि दिग्गज शेयरों में बढ़त से गिरने वाले स्टॉक्स का असर कम रहा। 299 स्टॉक्स में लोअर सर्किट और 288 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा। गुरुवार को 31 शेयर साल के निचले स्तर पर पहुंचे तो 112 शेयर साल के उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं।

अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करें…

Leave a Reply