NALCO के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर यानी 5 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 60 फीसदी अंतरिम लाभांश का एलान किया है। पीएसयू कंपनी नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिडेट (NALCO) के शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट के पहले तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

open free demate account

बता दें कि कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 18 फरवरी को रिकॉर्ड डेट निर्धारित किया है। यह अंतरिम डिविडेंड वित्त वर्ष 2021-22 के लिए होगा। आज यह शेयर बीएसई पर अपने निचले स्तरों से उछलकर 118 रुपये के आसपास चक्कर लगा रहा है। Read More: Share Market क्या है? निवेश से पहले बढ़ा लीजिए अपना बेसिक नॉलेज

कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर यानी 5 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 60 फीसदी अंतरिम लाभांश का एलान किया है। इस अंतरिम लाभांश का भुगतान 7 मार्च 2022 को या फिर उसके पहले किया जाएगा।

अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करें…

Leave a Reply