क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर 1450 करोड़ रुपये के निवेश से Butterfly Gandhimathi में 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीद सकती है। दूसरे शेयर होल्डर्स के लिए ओपन ऑफर के भी दरवाजे खुलेंगे। कल यानी 21 फरवरी को लगातार चौथें दिन बाजार में बिकवाली का दबाव रहा। यूक्रेन संकट का असर बाजार पर असर पैदा कर रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 149.38 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 57,683.59 केस्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 69.60 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17,206.70 के स्तर पर बंद हुआ।

कल थी इन शेयरों रही हलचल

Butterfly Gandhimati Appliances | CMP: Rs 1,384 | आज यह शेयर 7 फीसदी उछलकर बंद हुआ। हमारे सुत्रों के मुताबिक कंज्यूमर अप्लाएंसेज के स्पेस में होने वाले एक बड़े करार के तहत क्रॉम्पटन ग्रीव्स Butterfly Gandhimathi में मेजॉरिटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सकती है। गुप्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस डील का एलान जल्द ही हो सकता है। सूत्रों ने गोपनीयता बनाए रखने के शर्त पर हमें बताया कि क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर 1450 करोड़ रुपये के निवेश से Butterfly Gandhimathi में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद सकती है। इस डील के तहत दूसरे शेयर होल्डर्स के लिए ओपन ऑफर के भी दरवाजे खुलेंगे।

Dhani Services | CMP: Rs 103.40 |आज यह शेयर 20 फीसदी टूटा। पिछले कुछ दिनों से धानी लोन एंड सर्विस ऐप के यूजरों की तरफ से ऐसी शिकायतें आ रही है कि कुछ अनजान लोग उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए ऐप पर लोन की मांग कर रहे है। कुछ यूजर्स की शिकायत है कि उनको कलेक्शन एजेटों की तरफ से ऐसे लोन के लिए कारण बताओ नोटिस मिल रहे हैं जो लोन उन्होंने लिए ही नहीं है। READ MORE: कमाई का मौका : जानिए इस गिरावट में Mutual Funds कौन से सस्ते शेयर खरीद रहे

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक पर ICICI सिक्योरिटी बुलिश, जानिए क्या है टारगेट और स्टॉपलॉस

Tata Consultancy Services | CMP: Rs 3,719.35 | आज यह शेयर 2 फीसदी टूटा। इसके शेयरों की बायबैक की रिकॉर्ड डेट कल है। 12 जनवरी को टीसीएस ने 4 करोड़ शेयर के बायबैक का एलान किया था। इस बायबैक की साइज 18 हजार करोड़ रुपये की है।

Ambuja Cements | CMP: Rs 339.20 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ है। हालांकि शुरुआती कारोबार में इसमें गिरावट देखने को मिली थी। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 55.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 430.97 करोड़ रुपये रही है। सिटी ने इस स्टॉक की रेटिंग घटाकर न्यूट्रल कर दी है और इसका टार्गेट प्राइस भी 435 रुपये से घटाकर 365 कर दिया है।

Interglobe Aviation | CMP: Rs 2,079 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। कंपनी के को फाउंडर और नॉन एग्जीक्यूटिव नॉन इडिपेडेंट डायरेक्टर राकेश गंगवाल ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इच्छा भी जाहिर की है वो अगले 5 सालों में धीरे-धीरे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे।

अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…

Leave a Reply