मंगलवार को रिकॉर्ड गिरावट के साथ खुले बाजार, जिसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा

Stock Market Opening on 22 Feb 2022: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है। मंगलवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट आई, जिसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स खुलते ही 1200 से ज्यादा प्लाइंट गिरकर 56,436 पर खुला है, वहीं निफ्टी भी 360 अंकों की गिरावट के साथ 16,847 अंकों पर खुला। बाजार में इस गिरावट का असर सभी सेक्टर्स पर पड़ा है।

open free demate account

BSE के सभी 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग, मीडिया, एनर्जी, ऑटो और आईटी सभी सेक्टर में भारी गिरावट जारी है। बैंकिंग स्टॉक्स में तो बड़ी गिरावट दर्ज हो रही है, वहीं मिड कैप स्मॉल कैप भी जबरदस्त पिटे। मंगलवार को बाजार में सबसे बड़ी 2.09 फीसदी की गिरावट डॉ रेड्डीज के शेयर आई, जिससे यह 4173 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट में भी एक मात्र शेयर जो चढ़ा है वह ONGC का है, जो 1.16% की तेजी के साथ 165.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। Read More: Share Market क्या है? निवेश से पहले बढ़ा लीजिए अपना बेसिक नॉलेज

ये शेयर भी गिरे

Maruti Suzuki 1.14%

IndusInd Bank 2.30%
HDFC Bank 1.49%

Bajaj Finserv 2.18%

Bajaj Finance 1.8%

Reliance 1.17%

Asian Paints 1.91%

HCL Tech 1.25%

Wipro 1.43%

Bharti Airtel 1.41%

Ultratech Cement 1.51%

Tech Mahindra 2.39%

Larsen 2.69%

Kotak Mahindra 1.37%

SBI 1.83%

फिलहाल सेंसेक्स 980 अंकों की गिरावट के साथ 56,696 तो निफ्टी 278 अंक गिरकर 16,928 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करें…

Leave a Reply