Adani Group: निवेशकों को नुकसान से बचाने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की 3 कंपनियों के शेयरों को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क में डालने का फैसला लिया है। यह नियम शुक्रवार यानी 3 फरवरी, 2023 से लागू होगा। एनएसई ने अडानी समूह की 3 कंपनियों- अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट (Adani Port) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) को एडिशनल सर्विलांस मार्जिन फ्रेमवर्क (ASM) में शामिल किया है।

आपको बता दें कि एएसएम में डालने का मतलब है कि अब इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100 फीसदी अपफ्रंट मार्जिन की जरूरत होगी। इससे अडानी ग्रुप के इन तीन शेयरों की शॉर्ट सेलिंग पर कुछ अंकुश लगेगा। इस पूरी कवायद का मकसद है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में उतार-चढ़ाव को कम किया जा सके। दूसरी ओर इन शेयरों पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी निगरानी बढ़ाएगा। Read More: बजट पर शेयर मार्केट का रिएक्शन, उतार-चढ़ाव के बीच मेटल-बैंकिंग शेयरों में रही बढ़त

एनएसई ने वेबसाइट पर दी जानकारी
एनएसई ने ASM फ्रेमवर्क को लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा की है। प्राइस, वॉल्यूम वेरिएशन, शेयर के उतार-चढ़ाव पर निगरानी बनाए रखने के लिए एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) में डाला गया है। इसे सिक्योरिटीज की शॉर्टलिस्टिंग की निगरानी के लिए कार्रवाई के रूप में नहीं माना जाना चाहिए।

अडानी ग्रुप को 100 अरब डॉलर का नुकसान
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले विदेशी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने एक रिपोर्ट सार्वजनिक की है। इसके बाद 24 जनवरी से अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों के शेयरों में लगातार भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इस कारण अडानी समूह को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है।
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…