– देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ से 50 हजार करोड़ रु फंड जुटने का अनुमान
LIC IPO Update: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ (IPO) लॉन्चिंग को लेकर नई तारीख सामने आई है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 12 मई तक लॉन्च किया जा सकता है। पहले सरकार इसे मार्च के महीने में ओपन करना चाह रही थी, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण शेयर बाजार में हुई उठापटक के मद्देनजर आईपीओ की लॉन्चिंग टाल दी गई थी। लेकिन अब वित्त वर्ष की क्लोजिंग के बाद से बाजार में जारी तेजी है और स्टॉक मार्केट (Stock Market) के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के अनुमान के बीच सरकार एक बार फिर एलआईसी का आईपीओ लाने की तैयारियों में जुट गई है।
रूस-यूक्रेन संकट के कारण LIC IPO लॉन्चिंग में देरी का असर भी दिखाई दे रहा है। अगर सरकार इसे 12 मई से पहले लेकर आई तो एलआईसी की 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। इसके एवज में 50,000 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। पहले 5% हिस्सेदारी पर 65,400 करोड़ मिलने की उम्मीद थी। यानी भारत और वैश्विक बाजार पर विपरीत प्रभाव के कारण एलआईसी के शेयर का वैल्यूएशन घट गया है।
अब 1500 से 1700 रुपये कीमत संभव
एलआईसी के आईपीओ का मूल्य 1,500 से 1,700 रुपये के बीच हो सकता है। कंपनी 31.5 करोड़ शेयर जारी करने वाली है। इस लिहाज से 50 हजार करोड़ रुपए जुटाए जाते हैं तो प्रति शेयर का भाव (Share Price) 1,587 रुपये होगा। इससे पहले के मूल्यांकन पर प्रति शेयर यह कीमत 1,900 से 2,000 रुपये तक आंकी जा रही थी। सरकार बाजार की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुछ कम कीमत पर भी एलआईसी का आईपीओ ला सकती है। रणनीतिक विनिवेश को लेकर गठित मंत्री समूह की बैठक में जल्द ही शेयर प्राइज पर फैसला लिया जा सकता है। Read More: आखिर क्या है डीमेट अकाउंट, 5 मिनट में खुद अपने मोबाइल पर बनाएं Demat Account क्लिक करें…
LIC IPO को लेकर क्या बोला आरबीआई?
भारतीय रिर्जव बैंक यानी RBI ने मार्च के बुलेटिन में कहा था कि एलआईसी के आईपीओ को सही समय पर लॉन्चिंग बेहद जरुरी है। आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है, उनका रेस्पांस एलआईसी आईपीओ की सफलता के लिए बहुत मायने रखता है। पूर्व में भी इंवेस्टमेंट बैंकरों ने कहा था कि एलआईसी के आईपीओ लाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

कर्मचारियों-पॉलिसी होल्डर्स के लिए शेयर रिजर्व
सूत्रों की मानें तो एलआईसी अपने आईपीओ की लॉन्चिंग में कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों का पूरा ध्यान रखेगी। निगम के कर्मचारियों के लिए 1.58 करोड़ शेयर आरक्षित यानी रिजर्व होंगे जो 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ उन्हें ऑफर किए जाएंगे। इसी प्रकार जीवन बीमा पॉलिसीधारकों को भी 3.16 करोड़ शेयर 10 फीसदी कम कीमत पर मिल सकते हैं।
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…