एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट, वहीं कर्मचारी और रिटेल निवेशकों 45 रुपये की मिलेगी छूट
LIC IPO UPDATE: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) के आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सरकारी क्षेत्र की दिग्गज बीमा कंपनी LIC का IPO मई में आएगा और 12 तारीख से इसके शेयर की ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। यानी इसमें निवेश करने वाले लोगों के लिए 6 दिन का वक्त मिलेगा। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास डीमेट अकाउंट होना चाहिए। (स्मार्टफोन पर ही 5 मिनट में ऐसे बनाएं अपना FREE Demat Account) क्लिक करें…

7 सवालों में जानिए एलआईसी के आईपीओ से जुड़ा सबकुछ…
1) क्या होगी प्राइस बैंड?
- सरकार ने एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
2) बिड का लॉट साइज कितना होगा?
- अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, एलआईसी आईपीओ बिड के एक लॉट का साइज 15 शेयर का होगा। यानी आप 14,235 रुपए में एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।
3) आईपीओ किस तारीख को अलॉट होगा?
- एलआईसी का आईपीओ 12 मई 2022 को अलॉट किया जाएगा यानी इसी दिन बोली खुलेगी और पता चलेगा कि आईपीओ आपको मिला है या नहीं।
4) एलआईसी का शेयर कब और कौन से इंडेक्स पर लिस्ट होगा?
- आईपीओ अलॉट होने के बाद 12 मई 2022 को एलआईसी का शेयर मार्केट में लिस्ट होगा। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इंडेक्स में शामिल होगा।
5) आईपीओ इश्यू में एलआईसी के कितने शेयर जारी होंगे?
- 22.13 करोड़ शेयर
6) पॉलिसीधारकों को कितनी छूट मिलेगी?
- एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीहोल्डर्स को बंपर छूट मिलेगी। इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों और 0.7 फीसदी कर्मचारियों के लिए रिजर्व होगा।
7) किसे कितना डिस्काउंट मिलेगा?
आईपीओ प्राइस पर पॉलिसीहोल्डर्स कैटेगरी में 60 रुपए तो कर्मचारी और रिटेल निवेशक कैटेगरी में अप्लाई करने पर 45 रुपए की छूट मिलेगी। Read More: IPO क्या होता है, कोई कंपनी Share Market में कैसे होती है लिस्ट

उधर, ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग शुरू
एलआईसी के आईपीओ के लिए बोली शुरू होने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयर की ट्रेडिंग शुरू हो चुकी है। मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, गुरुवार को इसका शेयर 20 रुपए प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। जबकि सोमवार को यह 25 और बुधवार को 28 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करें…