आज 7 अप्रैल गुरुवार को बीते कारोबारी दिन के बंद भाव के मुकावले सोने-चांदी के रेट (Gold-Silver Price) में हल्की तेजी आई है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी का रेट अलग-अलग होता है। सोने-चांदी की कीमत में आज बढोतरी हुइ है। ऐसे में आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज 7 अप्रैल को (Gold Price) गोल्ड का रेट 51630 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस को 6 अप्रैल को 51578 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार आज सोना 52 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है। हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये नीचे है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। read more : DEMAT KYC अब 30 जून तक कर सकते हैं डीमेट की KYC, 7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होर्ल्डस को राहत
आज चांदी का रेट 66074 रुपये प्रति किलो (Silver Price) पर खुला है। चांदी पिछले कारोबारी दिवस 6 अप्रैल को 65919 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इस प्रकार आज चांदी का रेट 155 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है।
एमसीएक्स MCX पर ये है Gold Silver Price
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में जून 2022 की फ्यूचर ट्रेड 6.00 रुपये की गिरावट के साथ 51590.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की मई 2022 की फ्यूचर ट्रेड 48.00 रुपये की गिरावट के साथ 66257.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। अमेरिका में सोने का कारोबार 0.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,924.43 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 24.32 डॉलर की गिरावट के साथ 0.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…