Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना 296 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ। आज Gold Price 50,297 रुपए पर खुला। वहीं, चांदी का दाम 341 रुपए प्रति किलो गिरकर 60,961 रुपए पर खुला। इस प्रकार Gold-Silver Price में आई गिरावट से निवेशकों के पास कमाई का बेहतर मौका हो सकता है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, गोल्ड का रेट 50,297 रु. प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। जो एक दिन पहले 50,593 रु. प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इस प्रकार आज सोना 296 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है। हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अगस्त 2020 के अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,903 रुपये प्रति 10 ग्राम से सस्ता है। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं आज चांदी 60,961 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 61,302 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। Read More: बजट के बाद निवेश करने वाले 5 शेयर, जानिए मार्केट एक्सपर्ट्स की राय
एमसीएक्स पर गोल्ड में इस रेट पर कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में जून 2022 की फ्यूचर ट्रेड 127.00 रुपये की गिरावट के साथ 50,046 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं, चांदी की जून 2022 की फ्यूचर ट्रेड 203 रुपये की गिरावट के साथ 60,953 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोना 0.72 डॉलर की गिरावट के साथ 1,813.95 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हो रहा है। वहीं, चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 21.64 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
gold and silver rates of 18 may 2022 news updates