Cryptocurrency Market: क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) में आई भारी गिरावट की वजह से क्रिप्‍टो निवेशकों (Crypto investors) के करोड़ों रुपये डूब गए हैं। और तो और क्रिप्‍टो के कारोबार से जुड़ी कई कंपनियों का भी बुरा हाल है।


क्रिप्‍टो में आई गिरावट से टोरंटो स्थित क्रिप्‍टोकरेंसी उधार देने वाली कंपनी Voyager Digital की हालत खस्ता हो गई हैं। कंपनी (Voyager Digital) पूरी तरह से कंगाल हो चुकी है। Voyager Digital ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन जमा कर दिया है। Voyager ने अपने चैप्टर 11 की बैंकरप्सी फाइल की है।

Voyager ने लगाई थी क्रिप्टो लेनदेन पर रोक
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने एक हफ्ते बाद बैंकरप्सी के लिए आवेदन जमा करते हुए बताया कि अब वह अन्य रणनीतिक विकल्पों की तलाश करेगी, जिसके लिए उसे समय चाहिए। गौरतलब है कि कंपनी ने एक सप्‍ताह पहले ही अपनी वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी निकालने, जमा करने या ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी थी। Voyager का अनुमान है कि उसके पास 1 लाख लेनदार और कई अरब डॉलर के क्रिप्टो एसेट्स थे। ALSO READ: Share Market क्या है? निवेश से पहले बढ़ा लीजिए अपना बेसिक नॉलेज

मिल गई टर्नअराउंड की इजाजत
चैप्‍टर 11 के बैंकरप्‍सी फाइल करने की वजह से कंपनी के खिलाफ चल रहे सभी मुकद्दमे अभी निलंबित हो गए हैं। साथ ही, कंपनी को अब टर्नअराउंड यानी Voyager Digital को दोबारा पटरी पर लाने की अनुमति भी मिल गई है।

पिछले हफ्ते क्रिप्टो हेज फंड Three Arrows Capital (3AC) ने चैप्टर 15 के लिए बैंकरप्सी फाइल की थी। इस कदम से कंपनी (Voyager Digital) के ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स बिजनेस को बेचा जा सकेगा जिससे उसकी अमेरिकी परिसंपत्तियां बच जाएंगी।

Leave a Reply