LIC के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा- LIC की वेबसाइट पर अब तक 60-70 लाख लोगों ने अपना पैन (PAN) नंबर अपडेट कराया

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation of India) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 10 मार्च से ओपन हो रहा है। इसे अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 मार्च होगी। इसे लेकर पॉलिसी धारकों में जबरदस्त उत्साह है। LIC के चेयरमैन एमआर कुमार ने बताया कि LIC की वेबसाइट पर अब तक 60-70 लाख लोग अपना पैन (PAN) नंबर अपडेट कर चुके हैं। एलआईसी के आईपीओ को अप्लाई करने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को पैन नंबर अपडेट कराना अनिवार्य है।

open free demate account

इसबीच, LIC अपने IPO को सफल बनाने के लिए उन पॉलिसी धारकों की मदद कर रही है जिनके पास डीमैट खाते नहीं हैं। एलआईसी के चेयरमैन ने कहा, “IPO को लेकर पॉलिसीहोल्डर्स की दिलचस्पी को देखते हुए हम पॉलिसीधारकों को पैन नंबर लिंक करने में मदद कर रहे हैं। जिनके पास डीमैट खाते नहीं हैं, उनके लिए हमने NSDL और CDSL से भी सहायता का अनुरोध किया है।” आखिर क्या है डीमेट अकाउंट, 5 मिनट में खुद बना लीजिए अपना Demat Account क्लिक करें…

बता दें कि LIC के आईपीओ में 10% हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व हो सकता है। LIC की ओर से सेबी (SEBI) के पास फाइल किए गए डीआरएचपी (DRHP) के अनुसार, अगर कोई पॉलिसीहोल्डर 28 फरवरी, 2022 तक पैन (PAN) अपडेट नहीं कराता है तो वह IPO प्रोसेस में शामिल नहीं हो पाएगा। कंपनी पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों के लिए आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखेगी। Read More: देश का सबसे बड़ा आईपीओ, 60 हजार करोड़ रु जुटाएगी एलआईसी

देश का सबसे बड़ा आईपीओ ला रही LIC
कंपनी पर सरकार नियंत्रण के बारे में चेयरमैन ने कहा कि निवेशकों को आईपीओ के बाद सरकारी कंट्रोल की चिंता नहीं करनी चाहिए। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में फैसले सरकार नहीं बल्कि उसका बोर्ड लेता है। आईपीओ के बाद भी कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 95 फीसदी रहेगी। कंपनी आईपीओ में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। इससे सरकार करीब 8 अरब डॉलर जुटाएगी। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

अपना नि:शुल्क और शून्य ब्रोकरेज वाला डीमेट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें…

Leave a Reply